गिरफ्तार लोगों में बड़गाईं के सीआई भानुप्रताप के अलावा जमीन कारोबारी अफसर अली, तलहा खान, फैयाज खान, सद्दाम हुसैन और इम्तियाज अहमद के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को सरकारी जमीन की हेराफेरी में महत्वपूण भूमिका निभाने के आरोप में रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं के सीओ मनोज कुमार, सीआई भानुप्रताप और अमीन सुजीत कुमार सहित जमीन करोबार से जुड़े 18 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी ने सेना की जमीन में हेराफेरी करनेवाले चंदन बागची के आसनसोल स्थित ठिकाने पर छापा मारा था।
–आईएएनएस
रांची न्यूज डेस्क !!
एसएनसी/केसी