बॉलीवुड में अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से की थी. सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) एक जबरदस्त एक्शन हीरो बनकर उभरे थे. 90 के दशक से लेकर अबतक कई हिट फिल्मों में काम किया है और इसी की बदौलत वो आज भी बॉलीवुड में दमदार एक्टर के तौर पर जानें जाते हैं.
मुस्लिम लड़की से हुआ प्यार
सुनील (Sunil Shetty) ने माना कोनेपियन सी रोड पर स्थित एक पेस्ट्री की दुकान पर देखा था, जहां वो अक्सर अपने दोस्तों से मिलने जाया करते थे और माना से दोस्ती करने के लिए उन्होंने उनकी बहन को दोस्त बनाया. माना का जन्म पंजाबी- मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनके माता पिता ने उनका नाम मोनीशा कादरी रखा था, तो वहीं सुनील (Sunil Shetty) कर्नाटक के टुलु बोलने वाले परिवार से आते हैं. हालांकि दोनों को अपने परिवार को मनाने में 9 साल लग गए और उन्होंने 25 दिसंबर 1991 को शादी कर ली।