आपको यह विषय बड़ा ही हंसने वाला लग रहा होगा कि पति के दिल का रास्ता पेड़ से होकर जाता है यह तो सुना था लेकिन सफलता का पहला रास्ता इंसान के दिल से होकर जाता है यह शायद अनसुना सा विषय लग रहा होगा लेकिन यह एकदम से सत्य बात है कि यदि किसी इंसान को अपने जीवन में सफल बनना है तो पहले उसको यह सोचना पड़ता है उस चीज को अपने दिल में बैठा ना पड़ता है कि वह अपनी जिंदगी में सफलता को हासिल करेगा और एक दिन कुछ बड़ा करके दुनिया में और इस समाज में परिवर्तन लाएगा पहली सफलता हमारे दिल में ही बसती है
जिस दिन हम अपने मन में सफल हो जाते हैं ना तो उसके बाद हम हकीकत में भी सफल हो जाते हैं तो पहले सफलता को दिल में बसाई पहले एकदम ठान लीजिए कि जो कार्य मैं करने जा रहा हूं या करने जा रही हूं तो मैं इस कार्य में सफल होकर ही रहूंगा या रहूंगी तब आपको सफलता पक्के तौर पर मिलेगी लेकिन कुछ इंसान तो इस डर में ही अपना जीवन बिता देते हैं कि पता नहीं मैं सफल होगा या नहीं होगा तो यदि हम यही सोचते रह जाएंगे तो हम सफल होने के लिए कार्य कब करेंगे खुद सोचिए आप कि यदि हम सफलता को मन में बसा लेंगे कि हम सफल होने ही वाले हैं सफल हो ही जाएंगे तब तो हम उसी डायरेक्शन में काम करने लगते हैं चाहे वह कोई भी काम हो लेकिन यदि हम जिंदगी भर आसमान जस में रह जाएंगे कि मैं यह काम करूंगा तो पता नहीं सफल होगा कि नहीं मैं वह काम करूंगी तो पता नहीं सफल होंगी कि नहीं तब तो आपको सफलता पाने में बहुत मुश्किल होगी।
और बहुत समय लग जाएगा लेकिन यदि आप मन में ठान लेते हो तो आपका वह कार्य आसानी से होता चला जाता है जैसे आप किसी बड़े महापुरुष या किसी बहुत ही सफल व्यक्ति की जीवनी को पड़ेगा तो उसमें यही होता है कि वह कार्य बहुत छोटा शुरू करते हैं बहुत छोटे से कार्य से शुरुआत करते हैं और कुछ बहुत बड़ा कार्य कर जाते हैं क्योंकि उनके मस्तिष्क में उनके दिल में यह चीज एकदम स्पष्ट होती है कि मैं यहां तक पहुंच जाऊंगा चाहे कोई भी वादा है मुझे कोई रोक नहीं सकता वह काम करने से एक बार आप पढ़ कर देखिए गा जरूर किसी भी अच्छे कामयाब इंसान की जीवनी को उठा कर के तो यदि आपको भी कामयाब बनना है तो पहले अपनी कामयाबी को दिल तक आने दीजिए दिल में जिस दिन कामयाबी हो गई ना तो उस दिन से ही आपको हर जगह कामयाबी मिलने लगेगी क्योंकि यह कहावत तो आपने जरूरी सुनी होगी कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। और यह बात तो सभी जानते ही होंगे कि सफल होने के लिए इंसान को कुछ कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ता है संघर्ष तो करना ही पड़ता है और विभिन्न प्रकार के लोगों की बातें भी सुननी पड़ती है और वही चीजें हम को मजबूती प्रदान करती हैं।