Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतशूटिंग छोड़ अभिनेत्री अक्षरा सिंह खेतों में जाकर काटने लगी घास, वीडियो...

शूटिंग छोड़ अभिनेत्री अक्षरा सिंह खेतों में जाकर काटने लगी घास, वीडियो हुआ वायरल

Capture 1169482813

अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा सिंह खेतों में जाकर घास काटती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अक्षरा सिंह के पीआरओ रंजन सिन्हा ने अपने यूट्यूब से शेयर किया है, जबकि खुद अक्षरा सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए कटनी सीखने की बात कही है।दरअसल अक्षरा सिंह पास में ही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही रहीं थीं, तभी अचानक वे खेतों में चली गईं, जहां कुछ महिलाएं पहले से ही घास काट रही थीं। अक्षरा सिंह उनके पास जा पहुंची और उनसे घास काटने के लिए सिखाने को कहने लगती हैं। वे उस महिला से कहती हैं कि उन्हें घास काटना सीखा दें। फिर अक्षरा सिंह उस महिला से हँसुआ अपने हाथों में ले लेतीं हैं। और घास काटने का तरीका पूछ कर घास काटने लगती हैं। कुछ घास काटने के बाद अक्षरा वहाँ घास काट रहीं महिला से ये कहती भी नजर आई कि अगर वे ये बात पहले कहती तो अक्षरा भी उनकी मदद कर देती।बहरहाल अक्षरा ने तो इस वीडियो को अपने लिए यादगार बना लिया और अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट करते हुए लिखा – “आज शूटिंग के दौरान कुछ नया सीखने को मिला जिसको कटनी कहते हैं। मुझे बहुत मजा आता है आपलोगो के बीच रहके, आपलोगो से मिलके और नई नई चीज सीख के । I love you. वहीं, अक्षरा के पीआरओ ने बताया कि वे बचपन से ही प्रतिभाशाली रहीं हैं और उनके किसी भी चीज को सीखने की ललक बेहद रहती है। इसलिए वे मेहनत करने से पीछे नहीं हटती हैं और आज इसका परिणाम है कि वे सबकी चहेती हैं। बॉलीवुड हो या भोजपुरी अक्षरा की डिमांड हर जगह होती है।https://youtube.com/shorts/LF1g2BoCqo0?feature=share

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments