Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeलाइफस्टाइलशुभ मुहूर्त: कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, जानिये कब और किस...

शुभ मुहूर्त: कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, जानिये कब और किस समय बांधे अपने भाइयों को राखी

रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से हर घर में मनाया जाता है इस दिन भाई अपनी बहनों को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर उपहार भी देते हैं जिसके कारण भाई और बहनों में प्यार बना रहता है उपहार देना एक प्यार की निशानी माना जाता है और हर भाई अपनी बहन को बहुत प्यार करता है और बहन भी अपने भाई को प्यार करती है यह एक पवित्र रिश्ता माना जाता है
Rakshabandhan 2019 Do Not Tie These Rakhi On Brother Hand - Raksha ...
लेकिन अगर राखी सही टाइम पर बांधी जाए तो वह और भी शुभ फल देती हैं तो हम आज चर्चा करने जा रहे हैं शुभ मुहूर्त की इस शुभ मुहूर्त में राखी बांधना हिंदू धर्म में बहुत ही अच्छा समझा जाता है  तो आप भी जानिए इस साल का शुभ मूहूर्त और बाधिंये अपने भाई को राखी ।
रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि गुरुवार, 11 अगस्त को सुबह 10:38 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 12 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन 11 को भद्रा होने के कारण लोग संसय में है कि किस दिन बांधे राखी 11 को या 12 को , तो आपको बतादें कि भद्रा तो है लेकिन भद्रा पृथिवी लोक पर न होने से उसका कोई प्रभाव नहीं है इसलिए इसीलिए रक्षा बंधन 11 अगस्त, बृहस्पतिवार को लगभग सुबह 10.38 बजे के बाद पूर्णिमा तिथि लगने के उपरान्त ही मनाया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments