बिहार में जेडीयू ने बीजेपी (BJP) से गठजोड़ तोड़कर आरजेडी (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बीजेपी से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का गठबंधन टूटने पर abp न्यूज के लिए C Voter ने आज त्वरित सर्वे किया है. इस त्वरित सर्वे में बिहार के 1 हजार 415 लोगों ने हिस्सा लिया है.
इस सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. सी-वोटर के इस सर्वे में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में किसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए के सवाल पर करीब 56% लोगों ने तेजस्वी यादव के लिए वोट किया है. वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने नीतीश कुमार का नाम लिया है.
बीजेपी से गठबंधन तोड़कर सीएम पद से दिया इस्तीफा
इससे पहले नीतीश कुमार ने आज बीजेपी से गठबंधन तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दिया था. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जेडीयू को अपमानित करने और अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद महागठबंधन की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया. महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस (Congress) और वाम दल के नेता भी मौजूद रहे.
नई सरकार बनाने का दावा किया पेश
बैठक के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी. बताया जा रहा है कि नई सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनेंगे.