Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतलेकिन बेटियां हुईं बुरी तरह फ्लॉप

लेकिन बेटियां हुईं बुरी तरह फ्लॉप

1HIROIN 821216172

बॉलीवुड : बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बड़ी बहसें होती हैं. कहा जाता है कि स्टार किड्स को ज्यादा मौके दिए जाते हैं. टैलेंट को कोई मौका नहीं देता है. लेकिन समय-समय पर हमने देखा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. प्रतिभा के दम पर ही आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, राजकुमार राव, कंगना रनौत, तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेस-एक्टर्स ने स्टार किड्स को भी पछाड़ दिया.स्टार किड्स होने का मतलब हमेशा सफल होना नहीं होता है. कई ऐसे स्टार किड्स हैं जिनका बॉलीवुड पर सिक्का नहीं चल पाया. तुषार कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फरदीन खान, इमरान खान ऐसे कई उदाहरण हैं. लेकिन हम आपको यहां ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मां अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रहीं, लेकिन वो मां की तरह अपना करियर नहीं चमका सकीं.शर्मिला टैगोर की बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने कई रूढ़ियों को तोड़ा है. उनकी हर फिल्म हिट होती थी. लेकिन उनकी बेटी सोहा अली खान फिल्मी दुनिया में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं और उनपर फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लगा.हेमा मालिनी को उस जमाने ही ड्रीम गर्ल का टैग मिल गया. यानी वह यंगस्टर्स के सपनों की रानी थी. लेकिन ईशा देओल मां की तरह अपना जादू नहीं चला पाईं. उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया, वो सभी फ्लॉप हुईं.माला सिन्हा की खूबसूरती के चर्च आजतक होते हैं. उन्होंने मनोज कुमार समेत अपने जमाने के लगभग सभी बड़े हीरो के साथ काम किया. लेकिन उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा करियर कुछ खास नहीं चला. लोग तो उनका नाम तक नहीं जानते.दिग्गज अदाकारा तनुजा की दो बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं. काजोल तो खूब पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं, लेकिन तनीषा बहन और मां की तरह कामयाबी हासिल नहीं कर सकी. वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं.प्रतिभाशाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और इंगलिश फिल्मों में भी काम किया. लेकिन उनकी बेटी राइमा सेन और रिया सेन बॉलीवुड में अपनी कुछ खास पकड़ नहीं सकीं.सलमा आगा की खूबसूरती की मिसालें दी जाती थीं. सलमा आगा जितनी खूबसूरत एक्ट्रेस थीं, उतनी ही बेहतरीन उनकी आवाज थी. उन्होंने उर्दू, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी बेटी साशा आगा का करियर कुछ खास नहीं रहा. लोग उनके बारे में भी उतना कोई नहीं जानता हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments