हर साल यह देखा जा रहा है कि जब भी टीम इंडिया (Team India) को कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलना होता है, तो अंदर कई बदलाव होते हैं. इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. एक तरफ बीसीसीआई भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के दौरान एशियन गेम्स के लिए चाइना भेजने के लिए तैयार हो रही है.
वहीं दूसरी ओर अब माना जा रहा है कि एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और इस वक्त एक नए कोच की घोषणा भी हो सकती है.
ये खिलाड़ी बनेंगे कप्तान
दरअसल एशियन गेम्स में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जो वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि शिखर धवन को इसकी कप्तानी सौंपी जा सकती हैं, जिन्होंने कई मौके पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाली है.
उनके पास सैकड़ो इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का अनुभव है. ऐसे में अगर इस इवेंट के दौरान शिखर धवन को कप्तानी मिलती है, तो खिलाड़ियों के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी काफी फायदा होगा.
इस दिग्गज को बनाया जाएगा हेड कोच
वर्ल्ड कप के मद्देनजर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसी और टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वर्ल्ड कप काफी अहम होने वाला है, जिसके साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि एशियन गेम्स के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है.
उनके पास सैकड़ों क्रिकेट इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का अनुभव है. ऐसे में बीसीसीआई एशियन गेम्स में वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दे सकती है.
ALSO READ: शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते हैं भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी, रहते हैं कोसो दूर