यह हम अच्छी तरह से जानते है कि मकान का वास्तु हमारे जीवन को पूरी तरह ऐसे बर्बाद कर सकता है। लेकिन रसोई में वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वास्तुदोष का सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। आज हम आपको ऐसे उपाय बताते है जो जिनको करके आप आपने रसोई के वास्तुदोष को दूर कर सकते है।
इन बातों रखें ध्यान
किचन का दरवाजा कभी भी दक्षिण दिशा में ना रखे ,रसोई घर में गैस को उत्तर और दक्षिण की ओर मुख करके नहीं होना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर की है और कुबेर जी की अग्नि देव से नहीं बनती है।
रसोई घर में डस्टबीन को हमेसा उत्तर-पश्चिम में रखे ,रसोई घर में चूल्हे को हमेशा सिंक से दूरी बनाकर रखे।
अगर आप अपनी रसोई में ये बदलाव नहीं कर सकते तो एक ताम्बे की कटोरी में मोटे सेंधे नमक के टुकड़े डाल के पूर्व दिशा में रसोई में ही रख दे ऐसा करने से आपकी रसोई वास्तु दोष से मुक्त हो जाएगी।
आपकी रसोई में चींटियों ने घर बना रखा है तो इससे आपके पैसों की बर्बादी हो सकती है इसके लिए चींटियों के मार्ग में कपूर के छोटे छोटे टुकड़े रख दे ऐसा करते ही आपको लाभ देखने को मिलेगा।