हर लड़की अपने आप को सुंदर और हॉट दिखना चाहती है उसके वो हर तरीके का मेकअप ट्राई करती है लड़की की सुंदरता में नेल्स का भी बहुत योगदान होता है लेकिन आपके नेल आर्ट की ख़ूबसूरती तभी निखरकर आती है, जब आपके हाथ ख़ूबसूरत हों इसलिए नेल आर्ट से पहले अपने हाथों की देखभाल पर ख़ास ध्यान दें.
हाथ धोने के लिए हमेशा मॉइश्चराइज़िंग युक्त हैंडवॉश का इस्तेमाल करें.
घर के काम करते समय ख़ासकर पानी का काम करते समय गल्व्स (दस्ताने) का इस्तेमाल करें. बर्तन, कपड़े आदि धोने के लिए अच्छी क्वालिटी के लिक्विड डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करें, ताकि आपके हाथों को नुक़सान न हो
हाथ धोने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले हाथों पर मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें
बार-बार हाथ धोने से बचें. इससे फंगल इंफेक्शन होने का ख़तरा रहता है. हाथों से ज़्यादा रगड़कर साफ़ न करें
ह़फ़्ते में कम से कम एक या दो बार हाथों को स्क्रब करें
घर से बाहर निकलते समय चेहरे के साथ ही हाथों पर भी सनस्क्रीन लोशन लगाएं.
घर की साफ़-सफ़ाई, बागवानी जैसे काम करते समय दस्ताने पहनें.
महीने में एक बार मेनिक्योर अवश्य करवाएं