Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeसमाचारब्रिटेन सरकार भी बढ़ती घटनाओं से सकते में

ब्रिटेन सरकार भी बढ़ती घटनाओं से सकते में

1nnv 2066468359

नई दिल्‍ली. ब्रिटेन में इन दिनों एक ऐसा वायरस धीरे-धीरे सक्रिय होता जा रहा है, जो अबतक केवल कुत्‍तों तक ही सीमित था. लोगों में कुत्‍तें से जुड़े ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण के तीन मामले यूके में सामने आने से हड़कंप मच गया है. इंसानों में जीवाणु संक्रमण के मामले आने से ब्रिटेन का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सकते में है. यह रोग आमतौर पर कुत्तों में दर्द, लंगड़ापन और बांझपन का कारण बनता है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में बताया गया कि आमतौर पर देखा गया है कि कुत्तों में यह बीमारी लाइलाज होती है और इससे उनकी जान का खतरा भी पैदा हो जाता है. वहीं, इंसानों में इस बीमारी का प्रसार होने बावजूद इसका असर काफी हल्‍का देखा गया है. बताया गया कि इसके परिणामस्वरूप लोगों को मेनिनजाइटिस और सेप्टीसीमिया हो सकता है.वेंडी हेस नामक एक बुजुर्ग महिला के पास कुल पांच कुत्‍ते हैं. वो ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण का शिकार होने वाली पिछले साल ब्रिटेन के पहली इंसान बनी थी. जिसके बाद उन्‍हें अपने कुत्‍ताें से दूर होने पर मजबूर होना पड़ा था. बताया गया कि उन्‍हें यह बीमारी पालतू कुत्‍ते मूशा द्वारा बच्चे को जन्म देने के दौरान उस वक्‍त निकले तरल पदार्थ के कारण हुई थी.बिना किसी लक्षण के भी सामने आया संक्रमण का मामलारिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण से ग्रस्त एक अन्‍य मामले में पीड़ित व्यक्ति पशु चिकित्सक के यहां काम किया करता था. उसमें कोई लक्षण नहीं थे और नियमित परीक्षण के माध्यम से उसके अंदर इस वायरस के संक्रमण की पहचान की गई. 2020 की गर्मियों के बाद से, कुत्तों में ब्रुसेला कैनिस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है. बताया गया कि इनमें से अधिकांश मामले पूर्वी यूरोप से ब्रिटेन आयात किए गए कुत्तों से जुड़े हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments