Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeUncategorizedबेतिया में पुजारी की गला काटकर हत्या, पकड़ा गया आरोपी, पूछताछ में...

बेतिया में पुजारी की गला काटकर हत्या, पकड़ा गया आरोपी, पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत बकुलहर गांव में बुधवार की सुबह एक पुजारी की हत्या (Priest murdered in Bettiah) हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (One arrested in Pujari murder case) कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हुए हैं, वो चौकाने वाले हुए हैं. फिलहाल आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

पुजारी हत्याकांड का खुलासा

पुजारी हत्याकांड का खुलासा: बता दें कि रामजानकी मंदिर के पुजारी रुदल शाह मंदिर में सोये हुए थे. उसी मंदिर में अंधविश्वासी साइको ने पुजारी का सिर धड़ से अलग कर दिया और सिर को लेकर दो किमी दूर दूसरे काली मंदिर में चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. गिरफ्तार आरोपी साइको का नाम अक्षयलाल कुमार है. जो चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार हत्यारे ने जो बताया है, उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

आरोपी ने किए हैरान करने वाले खुलासे: एसपी के अनुसार अपराधी ने यह बताया कि उसे देर रात उजले कपड़े में उजले दाढ़ी में एक देवदूत मिले और एक झोला दिए और उन्होंने यह आदेश दिया इस पुजारी का अंत नजदीक है और इसका तुम सिर मां काली के पास ले जाकर चढ़ा दो. यह तुम्हारे लिए ईश्वर का आदेश है. जिसके बाद साइको अक्षय लाल ने देर रात्रि मंदिर में प्रवेश किया और सो रहे पुजारी की निर्मम हत्या कर दी और सिर धड़ से अलग कर वह मंदिर से बाहर निकला फिर स्नान किया और खेत में जाकर एक भतुआ की भी बलि चढ़ाई. इसके बाद वह पुजारी का सिर लेकर 2 किलोमीटर दूर काली मंदिर पहुंचा और मंदिर में सिर चढ़ा पूजा अर्चना की.

आरोपी के चप्पल से खुला राज: इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. बेतिया एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए इस घटना के आरोपी को पकड़ना बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य थी. तभी जांच के दौरान बेतिया एसपी को मंदिर से सटे एक पेड़ के पास से चप्पल बरामद हुआ. उसी चप्पल के बदौलत पुलिस साइको के पास पहुंची. एसपी के अनुसार अपराधी पेड़ पर चढ़ मंदिर में प्रवेश किया था और चप्पल पेड़ पर ही भूल गया था और वही चप्पल पुलिस के लिए कारगर सबूत साबित हुआ. उसी चप्पल के जरिए पुलिस आरोपी के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल: बता दें कि आरोपी साइको मंदिर के पुजारी का गमछा भी चुराया था. जो उसके घर से बरामद हुआ है. वहीं, कुछ दिन पहले मंदिर के पुजारी से इसका विवाद भी हुआ था. सिर काट कर ले जाने के वक्त आरोपी ने जो कपड़े पहन थे. वह कपड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पूरे मामले का उद्भेदन पुलिस ने एक चप्पल के जरिए की. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना से पूरे जिला में हड़कंप मचा हुआ था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments