नई दिल्ली। एक ओर जहां पहले दिन सनी देओल की गदर 2 ने 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग की है, तो दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाई।22 साल बाद बड़े पर्दे पर जब सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह के रोल में नजर आए और ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया तो दर्शकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया। फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग की है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2, डबल डिजिट में भी अपना खाता नहीं खोल पाई।कितना रहा Gadar 2 का कलेक्शनफिल्म गदर 2 ने वाकई बॉक्स ऑफिस (box office) पर गदर मचाने का काम किया है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा था और ऐसे में फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है। sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की नेट ओपनिंग की है। बता दें कि इस कलेक्शन के साथ गदर 2, साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर 57 करोड़ के साथ पठान है।सिंगल डिजिट में रह गई ‘OMG 2’फिल्म गदर 2 की टक्कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 से थी। एक ओर जहां गदर 2 ने 40 करोड़ की ओपनिंग की तो दूसरी ओर फिल्म ओएमजी 2, डबल डिजिट में भी ओपनिंग नहीं कर पाई। sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कम और सत्यप्रेम की कथा से ज्यादा है।
फिल्म Gadar 2 ने की बंपर ओपनिंग,पहले ही दिन box office पर कमाएं 40 करोड़….
RELATED ARTICLES