Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतफिल्म आदिपुरुष के इंटरवल में नई नवेली दुल्हन ने किया कांड देखकर...

फिल्म आदिपुरुष के इंटरवल में नई नवेली दुल्हन ने किया कांड देखकर पति हुआ हैरान

सात फेरे लेकर सात जन्म निभाने का वादा किया…मांग में सिंदूर भरकर वो उसके घर आई। लेकिन दुल्हन के मन में कुछ और ही बात चल रही थी। पहली बार जब पति अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर डेट पर गया तो उसके साथ ऐसा धोखा हुआ कि वो उसका दर्द जीवन भर नहीं भूल पाएगा।

मामला राजस्थान के जयपुर से जुड़ा है। जहां बीच फिल्म के बीच पत्नी गायब हो गई और जो सच सामने आया वो दंग करने वाला था।

फिल्म के इंटरवल में पत्नी हो गई गायब

सीकर के रींगस इलाके में रहने वाला युवक की शादी हाल ही में हुई थी। वो अपनी पत्नी के साथ मूवी डेट का प्लान बनाया। इसके बाद जयपुर एक एक मॉल में दोनों आदिपुरुष मूवी देखने पहुंचे।इंटरवल होने पर पत्नी ने पति से पॉपकॉर्न खाने की डिमांड की। जिसके बाद युवक पॉपकॉर्न खरीद कर लेकर हॉल में पहुंचा। लेकिन बगल की सीट पर बैठी पत्नी गायब थी। वो सिनेमा हॉल छोड़कर फरार हो गई।अगर-बगल वाले से पूछा तो सबने कहा कि वो वहां से निकल गई है।

पुलिस में पति ने पत्नी के फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई

आनन-फानन में बेचारा पति बाहर निकलकर देखा। युवक का दावा है कि उसे आखिरी बार दिल्ली के बस में सवार होते हुए देखा था। इसके बाद वो पुलिस थाने में जाकर पत्नी को तलाश करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के पास दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच झगड़े होते थे। पत्नी को खुश करने के लिए युवक उसे जयपुर लेकर गया। लंच, शॉपिंग के बाद दोनों फिल्म देखने पहुंच गया। फिल्म के दौरान भी दोनों के बीच हल्की बहस हुई थी।

शादी से महिला नहीं थी खुश

पुलिस को युवक ने बताया कि हॉल से बाहर जब वो निकला और पत्नी को खोजा तो वो कहीं नहीं मिली। इसके बाद बस स्टॉप पर पहुंचा। वहां उसने अपनी पत्नी को दिल्ली जाने वाली बस में सवाल होते देखा। उसने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी चल पड़ी थी। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि महिला अपने मायके शाहपुरा में हैं। उसने बताया कि वो शादी से खुश नहीं थी। इसलिए वापस मायके लौट आई है।

शादी है जरा संभलकर

कई बार शादी में इस तरह की चीजें देखने को मिलती है। पति-पत्नी की जब आपस में नहीं बनती तो दोनों परिवार और समाज के लोग उन्हें समझाने का काम करते हैं। शादी को निभाने के लिए लड़के और लड़की दोनों को समझदारी से काम लेना चाहिए। इतना ही नहीं शादी से पहले माता-पिता को दोनों की राय जरूर जान लेनी चाहिए कि वो शादी करना चाहते हैं या नहीं। जबरदस्ती की शादी कभी निभती भी नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments