जैसलमेर। फिल्म अभिनेता सनी देओल ने बुधवार को जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया और तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। बल के उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौर जैसलमेर (उत्तर) व अन्य बीएसएफ अधिकारीगण ने तनोट में सनी देओल का स्वागत किया। फिल्म अभिनेता एवं लोकसभा सांसद सनी देओल ने तनोट में विजय स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद तनोट राय माता मंदिर में माता के दर्शन किए व आरती में शामिल हुए। उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौर ने उन्हें तनोट माता मंदिर की तस्वीर भेंट की। क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) के द्वारा आयोजित किये गए सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी उन्होंने हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर का विजिट किया व जवानों के साथ बातचीत कर लोंगेवाला के लिए प्रस्थान किया।