Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगत'प्लीज दीपिका खोलो' शाहरुख़ खान की डबल मीनिंग डिमांड सुनकर भड़के लोग...

‘प्लीज दीपिका खोलो’ शाहरुख़ खान की डबल मीनिंग डिमांड सुनकर भड़के लोग यह वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसआरके एक्ट्रेस के साथ डबल मीनिंग बातें करते नजर आ रहे हैं।

यह पुराना वीडियो 2013 में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का है, जिसे शाहरुख़ खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने होस्ट किया था। दोनों को स्टेज पर पोडियम संभालते देखा जा सकता है। वहीं, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेस्ट मेल डेब्यू के अवॉर्ड को प्रेजेंट करने के लिए स्टेज पर पहुंची थीं।

शाहरुख़ बोले- प्लीज दीपिका खोलो

सेरेमनी के दौरान दीपिका कहती हैं कि वे अवॉर्ड्स की घोषणा करने को लेकर एक्साइटेड थीं, क्योंकि वे बैकस्टेज इस बात की प्रैक्टिस कर रही थीं कि उन्हें विजेता को कैसे बुलाना है। इस दौरान माहौल तब थोड़ा शर्मिंदगी भरा हो गया, जब प्रियंका ने दीपिका को लिफाफा खोलने के लिए कहा। प्रियंका दीपिका से कहती हैं.”चलो खोलो।” पोडियम पर मौजूद शाहरुख़ खान ने जैसे ही प्रियंका की बात सुनी, उन्होंने तुरंत ही दीपिका को छेड़ते हुए कहा, “प्लीज दीपिका खोलो।” शाहरुख़ की डबल मीनिंग बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस ठहाका लगाकर हंस पड़ती है। इस पर शाहरुख़ सभी को छेड़ते हुए कहते हैं, “डर्टी सिक पीपल। जब उसने (प्रियंका) कहा तो ठीक था, लेकिन मैंने कहा तो गलत हो गया।”

इंटरनेट यूजर्स निकाल रहे भड़ास

शाहरुख़ का कमेंट सुनकर कई लोग उन पर नाराजगी जता रहे हैं तो कई लोग उनके मजे ले रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने गुस्सा जताते हुए लिखा है, “सिर्फ हिंदू लड़की को बोलता है ये ऐसे।” एक यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया है, “हम लड़के हैं ना भाई…हमारे साथ ऐसा ही होता है।” एक यूजर ने लिखा है, “शाहरुख़ खान ने अपनी औकात दिखा दी। देखो।” एक यूजर ने लिखा है, “अच्छा खासा सेक्सुअल हैरेसमेंट है। इस तरह का ह्यूमर मुझे झकझोर देता है। फिर यह तो बॉलीवुड है।”

15 साल से दोस्त हैं शाहरुख़-दीपिका

दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान बीते 15 साल से अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में काम किया था, जो दीपिका की डेब्यू फिल्म भी थी। उन्होंने बाद में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘पठान’ में भी साथ काम किया है। जोड़ी की सभी फ़िल्में सुपरहिट रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments