Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeसमाचारपुतिन की कुर्सी पर बैठी बच्‍ची

पुतिन की कुर्सी पर बैठी बच्‍ची

3putin 286948318

नई दिल्‍ली. यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को पश्चिमी देशों की मीडिया में एक तानाशाह के तौर पर दिखाया गया. उनपर बड़ी संख्‍या में लोगों की हत्‍या करने के लिए मुकदमा भी चलाया गया. इस कठोर छवि से अलग एक नया चेहरा रूसी राष्‍ट्रपति का बुधवार को देखने को मिला. रूस के सरकारी दफ्तर क्रेमलिन की तरफ से राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का एक आठ साल की बच्‍ची के साथ मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में पुतिन बच्‍ची की परेशानी को सुनते और उसका हल निकालते हुए नजर आ रहे हैं.इस बच्‍ची का नाम रायसज अकिपोवा है. कुछ दिनों पहले पुतिन ने जब उसके गृह क्षेत्र दागिस्तान का दौरा किया था तब भीड़ के कारण वो बच्‍ची से मिल नहीं पाए थे. राष्‍ट्रपति से नहीं मिल पाने के कारण रायसज की रोती हुई तस्‍वीर काफी चर्चा में रही थी. इसके बाद पुतिन ने बच्‍ची और उसके परिजनों को मॉस्‍को बुलाया. उन्‍होंने बच्‍ची का तहेदिल से फूलों के साथ स्‍वागत किया. रायसत ने राष्‍ट्रपति से अपने गृह क्षेत्र के लिए बजट अनुदान मांगने के लिए वित्त मंत्री से फोन पर बात करने का अनुरोध किया था. पिछले महीने वैगनर ग्रुप के विद्रोह के बाद जारी किए गए इस वीडियो में पुतिन काफी दयालु, बच्‍ची के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं.एक कठोर शासक के रूप में प्रख्‍यात पुतिन का यह रूप शायद ही किसी ने देखा होगा. बच्‍ची रायसज की समस्‍या को सुलझाने से पहले पुतिन ने उसे अपनी कुर्सी पर बैठाया. जिसके बाद प्रधानमंत्री और वित्‍त मंत्री से बात की. इस दौरान फोन स्‍पीकर पर था और बच्‍ची भी सारी बात सुन रही थी. दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक रूस के राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठने का मौका इस नन्‍ही सी परी को मिला.रूसी वित्तमंत्री हुए हैरानबच्‍ची से मुलाकात के बाद उसकी समस्‍या को सुनते हुए समाधान निकालने के लिए पुतिन ने तुरंत ही वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव को फोन लगा दिया था. अचानक राष्‍ट्रपति का फोन आने से वित्‍त मंत्री भी हैरान रह गए. जिसके कारण वो लड़की के अभिवादन का जवाब नहीं दे पा रहे थे. बाद में वित्‍त मंत्री नन्‍हीं बच्‍ची के गृह क्षेत्र के लिए बजट के अनुदान की मांग पर राजी हो गए. वित्त मंत्री से बातचीत के बाद राष्‍ट्रपति पुतिन ने बच्‍ची को यह बताया कि दागिस्तान क्षेत्र के लिए 5 अरब रूबल यानी 55.6 मिलियन डॉलर का फंड जारी किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments