गोल गप्पे यानी पानीपुरी ओर बंगाली में कहे तो पुचका।
पुचका खाना कोन नही चाहता खासतौर पर लडकिया तो कुछ ज्यादा ही शौक से गोल गप्पे खाती है लेकिन क्या ये जानलेवा भी हो सकता है किसी ने नही सोचा होगा।
जी हां दोस्तो बंगाल में पुचका खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं।
पुचका खाने से दस्त और पेट में शिकायत के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. इन्हें अलग -अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गांव के रहने वाले संजय बारी ने बताया कि बीमार हुए लोगों ने गांव के ही हेमंत नाम के एक पुचकावाले की दुकान से पुचके खाए थे, उसके बाद से ही सबकी तबीयत खराब हो गई।