एक तरफ तो गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं तो वेडिंग सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है। अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी से छुट्टी पाकर अपने हमसफर के साथ किसी अच्छी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खूबसूरत Travel Place जहां जाकर आप अपने पहले ट्रिप को यादगार बना सकते हैं और यकीन मानिए इन जगहों पर जाकर आपका दिल खुस हो जाएगा।
तो चलिए आपको बताते हैं इन जगहों के बारें में-
अगर आप पहले सफर को यादगार बनाना चाहते हैं तो केरल एक बेहद खूबसूरत जगह है। जहां आपको झील, नदी, झरने से लेकर ऊंची ऊंची पहाड़ियां तक है जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है। हर साल यहां देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी खूब सैलानी आते हैं।
शिमला
गर्मी में शिमला एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग छुट्टी मनाने आते हैं। हिमाचल प्रदेश की यह जगह आपनी खूबसूरती से आपको दीवाना बना देगी। यहां जाकर आप कई तरह के एडवेंचर, याक की सवारी और घुड़सवारी जैसी चीजों का जमकर लुफ्त उठा सकते हैं।
नैनीताल
उत्तराखंड में बसा नैनीताल आप खूबसूरत झीलों के लिए फेमस है अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाकर आप खूब एंज्वॉय कर सकते हैं। बोटिंग के अलावा आप यहां नैनी पीक, स्नो व्यू, प्वाइंट, पुराने मंदिर, विरासत भवन आदि जाकर खूब मजे ले सकते हैं।
भुंतर
हिमाचल प्रदेश की कई खूबसूरत जगहों के बारें में आपने सुना होगा लेकिन एक बार यहां स्थित भुंतर का प्लान जरूर बनाएं। जो कुल्लू जिले में स्थित है और व्यास व पार्वती नदी के किनारे पर बसी हुई जगह है। यहां के बेहद खूबसूरत और अद्भुत नजारे आपके दिल जीत लेंगे। पार्टनर के साथ पहली बार छुट्टियां मानने के लिए ये जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।