पठानकोट में सेना के कैंप पर हमला-
पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया गया है, बाइक सवार आरोपी कैंप के त्रिवेणी द्वार पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो हो गएl ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं है, और ना ही कोई जान माल का नुकसान हुआl वहीं हमले के बाद पठानकोट में सभी जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के दौरान एक बाइक गुजरती हुई नजर आईl अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैl