ये जो आप तस्वीर देख रहे हैं ये उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि नागपंचमी के दिन इस शख्स के अंदर ‘भैंसासुर’ की आत्मा घुस जाती है और फिर ये जानवरों की तरह चारा खाने लगता है।
लोगों का कहना है कि नागपंचमी के दिन बुधिराम इंसान से जानवर बन जाते हैं. इस दौरान लोग फूल-मालाओं से उनका स्वागत भी करते हैं. बुधिराम की इस अनोखी आस्था को देखकर लोग भी दंग रह जाते हैं. खुद बुधिराम का कहना है कि पिछले 40 से 45 साल से उन पर भैंसासुर की आत्मा आ रही है।
ऐसा नागपंचमी के पर्व के हर तीसरे साल होता है. बाकी दिनों में वे नॉर्मल लाइफ ही जीते हैं. बुधिराम का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर हो रहा है।