Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतनम्रता मल्ला के ग्लैमरस अंदाज में दिल हार बैठा ये सिंगर ये...

नम्रता मल्ला के ग्लैमरस अंदाज में दिल हार बैठा ये सिंगर ये वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

आज भोजपुरीसिनेमा के सितारों की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है.
इस इंडस्ट्री का कोई एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस, लोगों के दिलों पर वो खूब राज करते हैं. उन्हें ना सिर्फ यूपी बिहार में बल्कि पूरे देश में पसंद किया जाता है. नम्रता मल्ला भोजपुरी की एक ऐसी ही कलाकार हैं.

आए दिन नम्रता सोशल मीडिया की लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो एक सॉन्ग वीडियो है, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है. आते ही इस वीडियो ने धमाका कर दिया.

नम्रता मल्ला का ग्लैमरस अंदाज

इस सॉन्ग वीडियो का टाइटल है ‘दुपट्टा में’, जिसमें नम्रता के साथ भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह नजर आए हैं. वीडियो में दोनों की जोड़ी खूब जच रही है. नम्रता का अंदाज काफी ग्लैमरस लग रहा है, जिसपर उनके चाहने वाले दिल हार बैठे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर खूब व्यूज मिल रहे हैं.

इस सॉन्ग वीडियो को 17 जून को यू्ट्यूब पर जारी किया गया है और पहले दिन से इस भरपूर व्यूज मिल रहे हैं. महज 5 दिनों में इस वीडियो को 38 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. इस गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. गाने को आवाजा शिल्पी राज और नीलकमल सिंह ने मिलकर दिए है.

फैंस को पसंद आ रहा है गाना

ये गाना नम्रता मल्ला और नीलकमल सिंह के फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मुझे ये गाना पसंद आया. आपकी आवाज पसंद आई.’ इसी यूजर ने एक और कमेंट किया, ‘इतना अच्छा गाना कि बताने के लिए शब्द नहीं.’ एक दूसरे यूजर ने नम्रता के डांस को शानदार को बताया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments