निकायों में सालों से खाली पद भरने की तैयारी, इन पर होगी नई भर्तियां-
निकायों में सालों से अधिकारियों कर्मचारियों और अभियंताओं के खाली पद भरने जा रहे हैं, नगर विकास विभाग ने लोक सेवा आयोग यूपी और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की चिट्ठी लिख खाली पदों पर हुई भर्तियों के डिटेल मांगी हैl इनमें से 791 पदों पर तैनाती होगी और 91 पदों पर भर्ती आऊंगी यह भर्तियां राजस्व निरीक्षक और अधिशासी अधिकारियों के लिए नगर विकास विभाग निकायों के सभी रिक्त पदों को भरना चाहता है और आप भी नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन करेंl अभिषेक