Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतदेखें हिना खान की कुछ बोल्ड तस्वीरें, जिन्हे देखकर पागल हो...

देखें हिना खान की कुछ बोल्ड तस्वीरें, जिन्हे देखकर पागल हो जाओगे

बॉलीवुड: अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री हिना खान मालदीव में छुट्टियों मना रही हैं. इस दौरान हिना अपनी कई खूबसूरत औऱ बोल्ड तसवीर शेयर कर फैंस की नींद चुरा रही है. एक्ट्रेस ने अब अपनी एक सुपर हॉट तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो तहलका मचा रही है. इस तसवीर में उनका अंदाज आपके भी होश उड़ा देगा|

बिग बॉस की तूफानी सीनियर हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद बोल्ड तसवीर पोस्ट की है. इस तसवीर में वो ब्लू बिकिनी पहने दिख रही है. उनके सिर पर हैट है और वो समुद्र किनारे पोज दे रही है. बिकिनी के ऊपर उन्होंने सरग कैरी किया है. समुद्र किनारे उनकी ये तसवीर वायरल हो रही है. उनका हॉट अंदाज पर फैंस मर-मिटे है|

हिना के इस तसवीर पर फैंस ताबड़तोड कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप फैशन की देवी है. एक ने लिखा, हॉटनेस क्वीन. एक ने लिखा, फायर अलर्ट. एक ने लिखा, ब्यूटीफुल ब्लू परी. एक ने लिखा, आग. एक ने लिखा, आप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो. एक वने लिखा, किलर ब्यूटी. वहीं, कई अन्य यूजर्स इस तसवीर पर लगातार इमोजी से कमेंट कर रहे है|

गौरतलब है कि एक्ट्रेस अपने माता- पिता और ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का साथ मालदीव में है. इस बीच हिना अपनी तसवीरें पोस्ट कर अपने चाहने वाले को क्रेजी कर रही है. इन दिनों उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक कई तसवीरें है, जिनसे यकीनन आपकी नजरें नहीं हटेगी. इससे पहले हिना ने पर्पल बिकिनी में बीच किनारे तसवीर खिंचवाई थी. ये तसवीर सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गई थी|

हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments