सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हमला हुआ है.आरोपी ने 10 बार हमला किया ये हमला उस समय हुआ जब वह न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे. इस हमले में रुश्दी का साक्षात्कार ले रहे व्यक्ति भी घायल हुए हैं.
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग मंच पर भागते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया.
न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल के मुताबिक सलमान रश्दी अभी ज़िंदा हैं. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि रुश्दी के अस्पताल ले जाया गया है और उनकी देखभाल की जा रही है.
वहीं न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने बताया है कि हमले के बाद रुश्दी को हेलीकॉप्टर से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
Salman Rushdie loaded onto Medevac. Very somber scene here at Chautauqua pic.twitter.com/c6E9LJth7O
— Horatio Gates (@HoratioGates3) August 12, 2022
सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्र्यू वाइली ने बीबीसी के सहयोगी चैनल सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि अभी उन्हें सलमान रुश्दी की सेहत के बारे में कोई ताज़ा जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया है कि सलमान रुश्दी की सर्जरी हुई है.