आपको दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में बताने जा रहे हैं आपने आम तो हैं खाए होंगे लेकिन ऐसा आम बिल्कुल भी नहीं सुना होगा जिसका 1 किलो आम की कीमत लगभग 3-4 लाख रुपये है।
दरअसल, ताईयो नो तामागो (एग ऑफ द सन) आम की एक ऐसी किस्म है, जिसे जापान के मियाजाकी प्रांत में उगाया जाता है और पूरे जापान में बेचा जाता है यहां हर साल सबसे पहले उगाए गए इस खास और महाल आम की बोली लगाई जाती है। है।
जिसमें उनकी कीमत आसमान छूने लगती है इस आम की खेती बाकी किस्मों की तरह ऐसे ही बिना सोचे-समझे नहीं की जाती है बल्कि सिर्फ लाइसेंस पर ही इनकी खेती की जाती है इस आम की खूबी ये है कि यह आधा लाल और आधा पीला होता है जापान में यह गर्मी और सर्दी के बीच के मौसम में तैयार किया जाता है, इसलिए इसकी कीमत बहुत ज्यादा रहती है।
बता दें की साल 2017 में इस आम के एक शेयरों की बोली लगाई गई थी, जिसमें यह रिकॉर्ड 3600 डॉलर यानी करीब दो लाख 72 हजार रुपये में बिकी था। प्रत्येक आम का वजन 350 ग्राम था जैसे आप सोच सकते हैं कि महज 700 ग्राम आम की कीमत जब ढाई लाख रुपये से ज्यादा है तो एक किलो खरीदने के लिए तो तीन लाख रुपये से ज्यादा ही खर्च करने से अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस आम की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है, तो हम आपको बता दें कि इसे उगाने में बेहद ही सावधानी बरती जाती है।