Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeटेक्नोलॉजीदिल्ली सरकार ने टैक्सी ड्राइवर्स को दी बड़ी राहत, 15 साल तक...

दिल्ली सरकार ने टैक्सी ड्राइवर्स को दी बड़ी राहत, 15 साल तक बढ़ गई गाड़ियों की वैलिडिटी

51b463763bb9bc87f73f8eb176976f37

ऑटो न्यूज़ डेस्क, देश की राजधानी दिल्ली में टैक्सी चलाने वालों को केजरीवाल सरकार ने बड़ी राहत दी है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने सीएनजी और अन्य स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली टैक्सियों की परमिट वैधता 15 साल तक बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी चलाने वालों को बड़ी राहत मिली है.आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में सीएनजी/स्वच्छ ईंधन से चलने वाली सभी टैक्सियों का परमिट अब 15 साल के लिए वैध होगा.

दिल्ली सरकार ने टैक्सी चालकों को दी बड़ी राहत, CNG से चलने वाली टैक्सियों  की वैधता 15 साल बढ़ाई - delhi government gives big relief to taxi drivers -mobile
पहले यह सिर्फ इतने सालों के लिए ही वैलिड था

याद दिला दें कि सिटी टैक्सी योजना 2015 के तहत जो भी टैक्सियां पंजीकृत थीं, उनकी परमिट वैधता आठ साल पहले ही थी। जबकि काली और पीली कैब व अन्य टैक्सियों की वैधता 15 साल थी।यही कारण था कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 74 के तहत परमिट की वैधता को लेकर चल रही असमानता को दूर करने की मांग की जा रही थी. इस असमानता को दूर करने के लिए कई टैक्सी यूनियनों ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

हाईकोर्ट का इस मामले में क्या कहना है?

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने परिवहन विभाग को लोगों की इस शिकायत पर विचार कर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट से मिले निर्देश के बाद परमिट की वैधता 8 साल से बढ़ाकर 15 साल करने से टैक्सी चालकों को राहत मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments