बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी, नीता अंबानी सबसे सफल महिलाओं में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वो सबसे स्टाइलिश बिजनेसवुमन में से एक हैं.
59 की उम्र में भी नीता अपने स्टाइल से सभी को अपना कायल बनाए रखती हैं. चाहें मौका कोई भी हो नीता अपने स्टाइल में कोई कमी नहीं रखतीं. अब हाल ही में नीता लंदन ट्रिप पर पहुंचीं जहां से उनकी पिक्चर्स सामने आई हैं. इस दौरान नीता ने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना था. साथ ही उनके पर्स ने इस दौरान सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा.
हबी मुकेश अंबानी के साथ खास लुक में नजर आईं नीता अंबानी
नीता अंबानी एक बेहतरीन फैशनिस्टा हैं और वो हर बार अपने लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. हाल ही में एक फैन पेज पर उनका न्यू लुक शेयर किया गया है जिसमें नीता अंबानी पति मुकेश अंबानी के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस दौरान मुकेश अंबानी ने जहां पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए वहीं नीता अंबानी ब्लू प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान नीता ने अपने बाल खुले रखे थे साथ ही उन्होंने अपने लुक को ब्लू हिल्स और ब्लू हैंडबैग के साथ पूरा किया.
लाखों में है नीता अंबानी के बैग की कीमत
अंबानी के फैन पेज के मुताबिक, नीता अंबानी ने अपने लुक को सबसे महंगी एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने बिर्किन का हैंडबैग कैरी किया था. बता दें इस इलेक्ट्रिक ब्लू बिर्किन 30 कैंडी में पैलेडियम हार्डवेयर है. इस लग्जरी आर्म कैंडी की कीमत 18,500 अमेरिकी डॉलर है. बता दें भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 15 लाख 36 हजार है.
सैंडल की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
वहीं नीता अंबानी ने जो वैलेंटिनो स्लाइड सैंडल पहनी हैं उनकी कीमत 75 हजार 358 रुपए है.
बता दें नीता अंबानी के पृथ्वी, वेद, कृष्णा और आदिया पोते-पोती हैं. कुछ समय पहले द वीक पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने दादा-दादी के रूप में अपनी भूमिका के बारे में खुलकर बात करते हुए खुलासा किया था कि उनका एकमात्र काम अपने छोटे बच्चों को बिना शर्त प्यार देना है. खुद को एक व्यवहार कुशल दादी बताते हुए, नीता ने कहा था कि वो माता-पिता के रूप में अपने बच्चों के काम में हस्तक्षेप नहीं करती हैं और ये सुनिश्चित करती हैं कि उन्हें अपना काम करने के लिए पर्याप्त जगह मिले.