आईपीएल 2020 का आयोजन UAE में हो रहा हैं और आईपीएल का आधा सफ़र भी तय हो गया हैं, लेकिन इस बिच KKR टीम की तरफ से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं यह खबर कुछ और नहीं बल्कि KKR टीम की कप्तानी से जुड़ी हैं जो हाँ हम आपको बता दे कभी समय से KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक बहुत ज्यादा आलोचनाओं के शिकार होते नजर आ रहे थे इस कारन दिनेश कार्तिक ने आलोचनाओं से परेशान होकर KKR की कमान सँभालने से मना कर दिया हैं और दिनेश कार्तिक ने KKR की कप्तानी छोड़ दी है
एक अखबार अग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक यह खबर सामने निकलकर आई हैं की दिनेश कार्तिक अपनी कप्तानी ने टीम से वैसा प्रदर्शन नहीं करवा पा रहे हैं जैसा की टीम को करना चाहिए इस कारण टीम को ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हो रही हैं. हम आपको बता दे अब दिनेश कार्तिक ने KKR की कप्तानी का भार अब विश्व विजेता टीम इंग्लैंड के कप्तान और KKR टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी इयोन मॉर्गन को देने की सिफ़ारिश की हैं. इस बात से यह साफ़ हो जाता हैं की KKR टीम के अगले कप्तान अब इयोन मॉर्गन हो होने वाले हैं अब KKR की टीम मॉर्गन की कप्तानी में आईपीएल का सफ़र जारी रखेगी.