दोस्तो हम जिस कप्तान की बात कर रहे है वो है रोहित शर्मा । रोहित शर्मा को दुनिया हिटमैन के नाम से जानती है रोहित शर्मा ने जब से भारतीय की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया ने कोई सीरीज नही गवायी है ।
आइये जानते हैं रोहित शर्मा की कप्तानी का कार्यकाल ओर रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
भारतीय टीम ने वनडे में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया टी20 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
टीम इंडिया ने टी- 20 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया वनडे में इंग्लैंड को 2-1 से हराया
टी20 में श्रीलंका को 3-0 से हराया टेस्ट में श्रीलंका को 2-0 से हराया टी20 में वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया बात चौथे टी20 की करें तो टीम इंडिया ने मेजबानों को 59 रनों से रौंदा। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 19.1 ओवर में 132 पर रोक दिया था। भारत की तरफ से आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बश्नोई ने दो-दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह 12 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे।