Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeक्रिकेटजब धोनी से किया सवाल कोहली या रोहित कौन बेहतर, तो कैप्टन...

जब धोनी से किया सवाल कोहली या रोहित कौन बेहतर, तो कैप्टन कूल ने दिया कूल जवाब

महेंद्र सिंह धोनी टीम इण्डिया के सबसे धाकड़ कप्तानो में से एक हुए है. इनकी कप्तानी में टीम इण्डिया ने कामयाबी की नई बुलंदियों को छुआ है. इन्होने अपनी कप्तानी में ना केवल भारत को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया बल्कि टीम कई युवा खिलाडियों को तराशकर हीरे की तरह चमकाया है. आज ये खिलाडी टीम इण्डिया के स्टार खिलाडी बने हुए है. जी हां, जैसे की विराट कोहली और रोहित शर्मा.

b760acd5d4a883a24c4233aa2ffed67b original

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके है. और आज आप देख सकते है की जहा कोहली टीम इण्डिया की कप्तानी करके कप्तानी छोड़ चुके है तो वही रोहित शर्मा इस समय टीम के कप्तान है. लेकिन कई बार धोनी और रोहित शर्मा की तुलना होती रहती है. अक्षर लोग चर्चा करते रहते है की रोहित और विराट में से कौन सबसे बेस्ट बल्लेबाज है? यही सवाल एक बार धोनी के सामने भी आया था. तब धोनी ने क्या जवाब दिया था चलिए जानते है..

बता दे की धोनी के सामने ये सवाल तब किया गया था तब उन्होंने टीम से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की थी. कोहली और रोहित शर्मा धोनी की कप्तानी में खेल रहे थे. लेकिन जब धोनी से ये पूछा गया की कोहली और रोहित में कौन बेस्ट बल्लेबाज है तब धोनी ने कहा की..

हर खिलाडी की अपनी एक अलग क्षमता होती है. ऐसे में रोहित अपनी जगह एक बेहतरीन खिलाडी है, वही कोहली भी अपनी जगह एक बेहतरीन खिलाडी है. धोनी अपने बयान में आगे कहते है की मैं ये मानता हु की दोनों ही खिलाडी टीम के महत्वपूर्ण अंग है, और वो अपनी अपनी क्षमता के अनुसार अपना अपना बेस्ट प्रदर्शन करते है.

वैसे आपको बता दे की जहां इन दिनों रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है और टीम को लगातर सीरीज जीता रहे है तो वही कोहली इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है. आलम ये है की कई लोग उन्हें टीम से बाहर करने की भी बैट कर रहे है. लेकिन कुछ लोग उनके समर्थन में भी है.

कोहली को अब एशिया कप 2022 के लिए चुना गया है. ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की कोहली इस टूर्नामेंट में अपनी वापसी कर पाते है. या नहीं? वैसे इस बारे में आपकी क्या राय है हमें जरुर दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments