आजकल हर कोई चूहों से काफी ज्यादा परेशान हो चुका है क्योंकि हर किसी के घर मे चूहे जरूर रहते हैं। चूहें सिर्फ घर मे रहते ही नही हैं बल्कि घर मे कई तरह से नुकसान भी करते रहते हैं। ऐसे में चूहों से सावधान रहने और उन्हें घर से हमेशा के लिए भगाने के लिए आज हम आपको एक जबरदस्त तरीका बतायेंगे जिसे यूज़ करने के बाद आपके घर से चूहे ऐसे भागेंगे जैसे थे ही नही।
यदि आप चूहों को अपने घर से भगाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक अच्छा उपाय यह भी है, कि आप प्याज के रस को निकालने तथा इसे चूहों के आने जाने वाले स्थान पर स्प्रे कर दें। आपको बता दें कि चूहों को प्याज का रस जरा भी पसन्द नही है इसलिए इसके सुगंध से चूहे हमेशा के लिए घर से भाग जाते