Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeसमाचारगंभीर आरोपों के बावजूद ट्रंप की उम्मीदवारी को मिल रहा जबरदस्त समर्थन,...

गंभीर आरोपों के बावजूद ट्रंप की उम्मीदवारी को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, मुकदमों को बताया….

download 2088058412

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) ने खुद पर दर्ज मुकदमों को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह जो बाइडन की हताशा है। ट्रंप शुक्रवार को दक्षिणपंथी माने जाने वाले अलबामा के दौरे पर थे। अलबामा में ट्रंप को जबरदस्त समर्थन मिला। ट्रंप पर 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने का आरोप है। हालांकि ट्रंप ने इस आरोप को ही बकवास बताया।अपने ऊपर लगे मुकदमों पर ट्रंप ( trump) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह सिर्फ कुटिल जो बाइडन और उसके कट्टरपंथी वामपंथियों की हताशा है, वह चाहते हैं कि सत्ता पर उनकी पकड़ बनी रहे।’ बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी के तहत वह शुक्रवार को अलबामा पहुंचे, जहां लोगों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया।अलबामा, डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की राजनीति का गढ़ रहा है। यही वजह है कि साल 2016 और 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में यहां ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने ही जीत हासिल की थी। अलबामा के सभी छह रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया। इनके अलावा अलबामा के वरिष्ठ सीनेटर, लेफ्टिनेंट गवर्नर और एग्रीकल्चर कमिश्नर का भी समर्थन मिला है।डोनाल्ड ट्रंप (donald trump), रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस से 39 पॉइंट आगे निकल चुके हैं। अलबामा के 80 से ज्यादा सांसदों, जनप्रतिधियों का समर्थन मिल चुका है। वहीं रोन देसांतिस को अभी तक अलबामा से महज पांच जनप्रतिनिधियों का ही समर्थन मिला है।अलबामा के लोग भी मानते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) तीन अलग-अलग मुकदमों में 78 आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ अगले साल मार्च में एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी। वहीं मई में गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले की सुनवाई शुरू होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments