Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeटेक्नोलॉजीक्या आपका किमती मोबाईल डेटा सुरक्षित है ? जानिए

क्या आपका किमती मोबाईल डेटा सुरक्षित है ? जानिए

आज का युग इंटरनेट के बिना चल ही नहीं सकता। और अगर चलाने कि कोशिश भी की तोह ज्यादा दूर तक नहीं चल पाएगा। और साफ सी बात है ,क्यु के हमारा आज ८० फीसदी काम मोबाईल फोन से ही हो जाता है। जो कि हमारे लिए एक अच्छी बात है ,और जिसके कारण हमारा घंटो घंटो का काम कुछ ही मिनट में ही जाता है ।और यही वो असल बात है ,जिसके कारण हमें मोबाईल और उसपर इंटरनेट कनेक्शन चाहिए रहता है। जो कि हमें कॉल करने के साथ साथ मोबाईल बैंकिंग, ऑफिस वर्क, कस्टमर एंगेज और दुनिया के सभी ताजा गतिविधि को ट्रैक करने में हमारी सहायता करता है। पर अभी बात आती है कि आपके मोबाईल फोन में जो आपका पर्सनल डेटा होता है ,क्या वो इंटरनेट के कनेक्शन के बाद सेफ है । जब की इंटरनेट एक स्पेस की तरह है ,जहा कोई सीमा नहीं रेहती और ये हर जगह फैला है ।और इसलिए इंटरनेट पे आप कुछ भी कर सकते हो। अगर आप उसमे मा हिर हो। और यही एक चिंता का कारण है, क्यों की बड़े बड़े हैकर्स जो कि इस इंटरनेट वर्ल्ड के माहिर खिलाड़ी होते है ,आपके मोबाइल फोन को चुट कियों में एक्सेस कर सकते है। जो कि आंखें खोलने वाली बात है । दोस्तो दरसअल आपका मोबाइल फोन आज के समय में एडवांस्ड फीचर के साथ और भी स्मार्ट होता जा रहा है । और हर कोई चाहता है कि मेरा हर एक काम मोबाईल से हो । और इसी बात का फायदा उठाते हुए डेवलपर्स किसी भी सॉफ्टवेयर को डिजाइन करते है । और इसी का एक उदाहरण कि जब आप उनके सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके उसे ओपन करने कि कोशिश करते है , तब आपसे एक परमिशन मांगते है जिसमे अगर आप उसे एलो नहीं करेंगे तोह आप उस ऐप को यूज्ड ही नहीं कर पाते। और आप को उस एप्लिकेशन के लिए एलो करना ही पड़ता है । जो कि लीगली आप ने वहा परमिशन दे दी आपका डेटा एक्सेस करने की । पर कोई उसपर द्यान नहीं देता । और आपको पता भी नहीं लगता की आपका डेटा कोई चूपकेसे देख भी रहा है , और उस डेटा के आधार पर आपको कोई भी आपके पसंदीदा ऑफर और सर्विसेस आप तक पोहचाई जाती है। तो अब आप ही सोचे आपका मोबाइल डेटा जो कि, आपने इंटरनेट से जोड़कर किसी को आपके मोबाइल का एक्सेस परमिशन दिया हुआ है क्या वो डेटा आपने संभाल कर रखा है।दोस्तो सोचना भी मत फिर वो हर एक व्यक्ति सेफ नहीं , जिसके पास ऐसा कोई भी ऐप हो ।और दरसअल बड़े बड़े गवर्नमेंट का डेटा इंटरनेट के जरिए हैक हो सकता है, जहा काबिल सिक्योरिटी जीनियस बैठे होते है । तोह आपका मोबाइल फोन क्या चीज है। इसलिए आखिर में कुछ बाते याद रखियेगा जो आपके डेटा को अटलीस्ट ५०-६०% तोह सेफ रखेगा। १) दो- स्तो कभी भी रात में सोते समय आपके इंटरनेट कनेक्शन को ऑन ना रख-ना २) पब्लिक वाईफाई, और जहा भी फ़्री वाईफाई की सुविधा हो वहा अ-पना मोबाइल फोन कभी भी लालच में आकर कनैक्ट ना करना। ३) कि सी ऑनलाइन जगा अपने नोट्स या इंपॉर्टेट फाइल ना रखना, और अगर रखना ही हो तोह आपके पर्सनल पेन ड्राइव पे रखना । ४)जब कोई एप्लिकेशन या फिर इंटरनेट वेबसाईट आपसे कोई नोटिफिकेशन या फिर एलो एक्सेसमांगे तोह मत देना और देना ही पड़े तोह उनसे आपके डेटा की सि-क्योरिटी की बात जरूर करना । ५)अपना मोबाइल किसी के भी हात में ना देना फिर वो आपका दोस्त ही कीव ना हो जो इंटरनेट और कंप्यूटर में मा-हिर हो। ६) अगर आपका स्मार्टफोन है तोह हमेशा आपका फोन अपग्रेड रखना ,जों की कंपनी आपको अपडेट देती रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments