हॉलीवुड एक्ट्रेस का खुलासा, कोई भी बिना कपड़ों के मेरे शरीर को देख सकता था-
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के डर के बारे में बात की हैl कुछ साल पहले हैकर सनी जेनिफर लॉरेंस की न्यूड फोटो लीक कर दी थीl एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोई भी बिना कपड़ों के मेरे शरीर को देख सकता था, बिना मेरी इजाजत के, दिन के किसी वक्त और रात को भी किसी भी वक्त, यानी कि जब भी कोई मुझे बिना कपड़ों के देखना चाहता, तब वह मुझे देख सकता थाl फ्रांस के किसी शख्स ने उन्हें पब्लिश कर दिया था, ऐसे में यह डर मेरे दिमाग में सारी उम्र रहेगाl