44 सालों तक अपराध करने वाले माफिया अतीक अहमद और अशरफ को महज 44 सेकेंड में तीन शूटरों ने मौत के घाट उतार दिया। वहीं 15 अप्रैल को माफिया और इसके भाई को मौत के घाट उतार दिया गया। इन दोनों का पोस्टमार्टम हो गया है और पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी को उनके परिजन को सौंपा दिया गया है।
अतीक अहमद और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा। कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद और अशरफ का शव पहुंच चूका है।
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद सूत्रों ने जानकारी दी है कि अतीक के बॉडी में 8 गोलियां मिली हैं। वहीं पुलिस कस्टडी में मौत के बाद यूपी पुलिस और सीएम योगी पर तमाम सवाल उठ रहें हैं।
अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटर को चौदह दिन की जेल
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद इन तीनों को 14 दिन की जेल में भेजा गया है।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या(Murder of Mafia Atiq Ahmed and his brother Ashraf) करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था।
बेटे असद की कब्र पर अतीक ने चढ़ाए थे फूल
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ को 15 अप्रैल को प्रिजन वैन में असद की कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए लाया गया था। पुलिस अतीक और अशरफ को लगभग सुबह 11: 30 बजे महज 2 मिनट के लिए लेकर आई थी। जहां इन दोनों ने बेटे असद की कब्र पर फूल चढ़ाया था।
बता दें कि 13 अप्रैल को झांसी में असद के बेटे और शूटर गुलाम का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था, जिसके बाद माफिया अतीक फूट-फूट कर रोया था और उसने कहा था कि जिंदा रहा तो बदला लेगा। अतीक को डर था कि उसे मार दिया जाएगा और हुआ भी यही।
ये भी पढ़ें-किसी का भाई किसी की जान से पहले Palak Tiwari ने कराया हॉट फोटोशूट, देख फैंस को आए पसीने