Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeसमाचारएसडीएम ज्योति मौर्य के पिता बोल रहे हैं झूठ , जानें शादी...

एसडीएम ज्योति मौर्य के पिता बोल रहे हैं झूठ , जानें शादी के कार्ड पर आलोक के गांव वाले बोले ये बात

एसडीएम ज्योति मौर्या से जुड़ा विवाद आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। एसडीएम ज्योति मौर्य के पिता जहां आलोक मौर्य को झूठा बतला रहे हैं तो वहीं आलोक मौर्य के गांव वाले एसडीएम ज्योति मौर्य के पिता को झूठा बतला रहे हैं।

हालांकि, कौन झूठा है कौन सच्चा है वह जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन हम आपलोगों के सामने बस दोनों पक्षों की बात रखने जा रहे हैं।

सबसे पहले ज्योति मौर्य के पिता का क्या कहना है? (SDM Jyoti Maurya Father Statement)

बता दें कि एक निजी यूट्यूब चैनल यूपी तक से बातचीत के दौरान एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के पिता ने शादी के कार्ड को लेकर बातचीत की। बातचीत के दौरान एसडीएम ज्योति मौर्य के पिता ने कहा कि ज्योति मौर्य की शादी के वक्त आलोक मौर्य के घर वालों ने हमें बताया था कि लड़का ग्राम पंचायत अधिकारी है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापवाया गया था। आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं हूं बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं। यह लोग तो बड़े धोखेबाज निकले हैं। हालांकि आगे ज्योति मौर्य के पिता किसी तरह की जानकारी देने से इनकार करने लगे।

आलोक मौर्य के गांव वालों ने क्या कहा?

वहीं जब आलोक मौर्य के गांव वालों से शादी के कार्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्योति मौर्य के पिता को ही झूठा ठहरा दिया। गांव के ही स्थानीय निवासी ने बातचीत में बताया कि आलोक मौर्य ने शादी के समय हमें सही कार्ड दिया था। उस कार्ड पर उसकी पोस्ट वही लिखी थी जिस पद पर वह काम करता था। भले ही लड़की वाले लोगों को दिखाने के लिए कार्ड पर बढ़ा चढ़ाकर दिखाया हो। गांव वालों ने कहा कि आलोक मौर्य के पिता इतने सज्जन व्यक्ति हैं कि उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई उस लड़की के लिए न्योछावर कर दिया है।

एसडीएम ज्योति मौर्य ने तोड़ी चुप्पी (Jyoti Maurya Latest news in Hindi)

वहीं एक निजी चैनल से बात करते हुए एसडीएम ज्योति मौर्य ( SDM Jyoti Maurya ) ने अपना पक्ष रखा है और कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। मैंने अपनी जिंदगी के 13 साल इस रिश्ते में बिताए हैं। इससे मेरी भावनाएं जुड़ी हैं। लोगों को इस रिश्ते की इज्जत करनी चाहिए, इन्हें बदनाम करने की कोशिश न करें। यह एक शादी से जुड़ा मामला है। मुझे जो कुछ भी कहना होगा मैं उसका कोर्ट में जवाब दूंगी। मुझपर जो आरोप लग रहे हैं उसकी जांच चल रही है। कृपया हमारी निजी जिंदगी में इस तरह से बाधा न डालें।

क्या है एसडीएम ज्योति मौर्य का केस?

बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने उनपर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है। पति आलोक मौर्य ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को पीसीएस की तैयारी कराने के लिए प्रयागराज भेजा। जहां उन्होंने अच्छी तैयारी की इसके बाद उन्होंने पीसीएस क्रैक कर दिया और 16 वीं रैंक भी पाईं। ज्योति मौर्य का महिलाओं में तीसरा रैंक था। पति आलोक मौर्य ने कहा कि 2020 तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 2020 के बाद एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) दूसरे तरह से व्यवहार करने लगीं। फिर मुझे शक होने लगा कि मामला सही नहीं चल रहा है। फिर एक दिन में 2022 में मैंने होटल में एसडीएम ज्योति मौर्या को रंगे हाथ पकड़ लिया तो फिर पूछा ज्योति यह क्या चल रहा है। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि यह मनीष दुबे है और यह मेरा ब्वॉयफ्रेंड हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments