बीसीसीआई ने सोमवार को एशियाकप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। विराट कोहली एवं केएल राहुल इस टूर्नामेंट के जरिए वापसी कर रहे हैं जबकि श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर एवं अक्षर पटेल को बैकअप के तौर पर रखा गया है।
बीसीसीआई ने दी जानकारी
रोहित शर्मा (Captain), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, अवेश खान
आवेश खान- पिछले दो तीन मुकाबले में आवेश खान अपनी गेंदबाजी की लय से बाहर दिखाई दे रहे और ऐसा लग रहा था कि एशिया कप टीम से बाहर हो सकते हैं लेकिन कप्तान रोहित ओर टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया है।
एशियाकप 2022 का कार्यक्रम
ग्रुप ए:
भारत बनाम पाकिस्तान: 28 अगस्त, दुबई
भारत बनाम क्वालीफायर: 31 अगस्त, दुबई
पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर: 2 सितंबर, शारजाह
ग्रुप बी:
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: 27 अगस्त, दुबई
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 30 अगस्त, शारजाह
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 1 सितंबर, दुबई
सुपर 4:
बी1 बनाम बी2: 3 सितंबर, शारजाह
ए1 बनाम ए2: 4 सितंबर, दुबई
A1 बनाम B1: 6 सितंबर, दुबई
A2 बनाम B2: 7 सितंबर, दुबई
ए1 बनाम बी2: 8 सितंबर, दुबई
बी1 बनाम ए2: 9 सितंबर, दुबई
फाइनल: