Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतएक दिलचस्प किस्सा

एक दिलचस्प किस्सा

1sara 1556115256

सारा अली खान: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. यंगस्टर्स के बीच वह काफी पॉपुलर हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा ने साल 2019 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ रहती हैं. आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम आपको सारा अली खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं.सारा अली खान बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और एक से एक फिल्मों में काम रही हैं. एक मूवी के लिए आज वह मेकर्स से करोड़ों रुपये की फीस चार्ज लेती हैं, लेकिन एक बार वह सिर्फ कुछ रुपये के लिए मां अमृता सिंह से लड़ पड़ी थीं और फिर उन्होंने अपनी मां को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. सारा अली खान ने खुद ये खुलासा एक शो में किया था. इसके पीछे वजह ऐसी थी, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान गया था.विक्की कौशल ने सारा अली खान से जुड़ा ये किस्सा ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था, जिसके बाद सारा अली खान ने खुद ही अपनी मां को डांटने के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया था. दरअसल, सारा और विक्की अपनी मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची थीं. शो में जब विक्की ने ये बात बताई, तो सभी दंह रह गए थे.कपिल के शो में विक्की कौशल बताया कि, ‘एक दिन मैंने देखा है कि ये अमृता मैम को डांट रही हैं. मैंने पूछा कि यार क्या हो गया, तो ये कहती हैं कि मम्मी को अक्ल नहीं है. 1600 रुपये का तौलिया खरीदकर ले आई हैं.इसके बाद सारा अली खान पूरा माजरा समझाते हुए बोलती हैं कि, वैनिटी वैन में मुफ्त के 2-3 तौलिये टांगकर रखते हैं ये रोज. उसमें से एक यूज कर लो. 1600 रुपये का तौलिया कौन खरीदता है? वैसे सारा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन वह फिजूल के खर्चों से बचती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये वसूलती हैं, लेकिन वह बहुत सादगी भरी लाइफ जीती हैं.बताते चलें कि सारा अली खान पिछली बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. इस फैमिली-ड्रामा फिल्म पर ऑडियंस ने जमकर प्यार लुटाया था. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जरा हटके जरा बचके’ ने दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. अब फैंस बेसब्री से सारा की अगली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments