लाल सिंह चड्डा बायकॉट के बाद आमिर खान की फ़िल्म फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो गई है और ट्विटर पर इसको लेकर रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। जहां रिलीज से पहले फिल्म को बायकॉट करने की बात कही जा रही थी। सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा था। वहीं अब फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों की राय पूरी तरह बदल गई है। अब ट्विटर पर #GlobalLoveForLaalSingh और #BetterThanTheOriginal ट्रेंड हो रहा है। लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइये आपको बताते हैं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्विटर रिएक्शन।
लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha Twitter Review) में आमिर खान, करीना कपूर, साउथ स्टार नागा चैतन्य और मोना सिंह सहित कई स्टार्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। अब कहा जा रहा है कि आमिर की फिल्म ऑरिजनल मूवी से भी ज्यादा बेहतर है। लोग कह रहे हैं कि एक्टिंग और कहानी दोनों ही जबरदस्त है और हर सिनेमा लवर को ये मूवी देखनी चाहिए। लोग इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘बेटर देन द ऑरिजनल, ब्लॉकबस्टर।’
आमिर खान के फैन ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो। आमिर खान लाल सिंह चड्ढा जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो।’
First day first show ! #AamirKhan #LaalSinghChaddha jahanpanah tussi great ho !
— Ram verghese (@RamVerghese) August 11, 2022