GT vs MI: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के क्वालीफायर 2 में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाल मचा दिया है. मोहित गेंद से हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी को उन्होंने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में भी जारी रखा. मोहित ने 1.3 ओवर में ही 7 रन देकर 4 विकेट चटका लिए हैं. मोहित ने पहले ही ओवर में दो बल्लेबजों को आउट किया और फिर दूसरे ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. मोहित ने शानदार गेंदबाजी से मुंबई की आधी टीम को आउट कर 5 विकेट हासिल किए.
मोहित ने 1.3 गेंदों में किए 4 शिकार
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक को जब विकेट की जरूरत थी तो उन्होंने मोहित शर्मा को गेंद थमा दी और मोहित ने हार्दिक को विकेट निकाल कर दिए. मोहित ने पहले शानदार फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव को 61 रन पर आउट किया. इसके बाद विष्णु विनोद को 5, क्रिस जॉर्डन को 2, और पीयूष चावला को 0 के स्कोर पर आउट करके 4 विकेट पूरे कर लिए. मोहित ने इस मैच में 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
सूर्या को मोहित ने किया बोल्ड
मोहित की गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहित शर्मा एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए नजर आ रहे हैं. मोहित ने पारी की 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या को बोल्ड मार दिया. सूर्या मोहित को स्कूप कर छक्का लगाने चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बैट को मिस करती हुई उनके पैड पर जा टकराई और स्टंप में घुस गई. इस मैच में मुंबई को गुजरात ने 62 रनों से हार दिया है. गुजरात की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.