Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeफ़िल्मी जगतअभीर को अभिमन्यु का बेटा बताएगी अक्षरा, गुस्से में इलाज के लिए...

अभीर को अभिमन्यु का बेटा बताएगी अक्षरा, गुस्से में इलाज के लिए ले जाएगी यूएस,जानें कुछ खास बातें

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आपने अबतक देखा कि आरोही को अभीर का सच पता लग चुका है। धीरे-धीरे अभीर और अभिमन्यु की बॉन्डिंग मजबूत हो रही है और यह चीज आरोही को अखर रही है।

घर लौटेगा पार्थ

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज आप देखेंगे कि कायरव को पता चल जाएगा कि अभीर का असली पिता का अभिमन्यु है और उसे यह बात मुस्कान से पता चलती है। उधर बिड़ला हाउस में पार्थ वापस आ गया है। सब लोग शेफाली से कहेंगे कि वो पार्थ को कहे कि वो इस घर से चला जाए लेकिन शेफाली कहेगी कि पार्थ बिड़ला हाउस में रह सकता है और शेफाली का ये फैसला सुनकर मंजिरी हैरान रह जाती है। साथ ही शेफाली पार्थ को यह साफ कर देगी कि उसका और पार्थ का कोई रिश्ता नहीं है।

अक्षरा का अभिमन्यु पर फूटेगा गुस्सा

अक्षरा और अभीर का सारा सच जानकर कायरव काफी इमोशनल हो जाएगा और वो अभिमन्यु को कोसने लग जाएगा। वो आने वाले कल के बारे में सोचकर परेशान होने लग जाता है। अभिनव यह देखकर खुश होता है कि अभिमन्यु अभीर को ठीक कर रहा है और तभी वहां पर आरोही आ जाती है और अभिमन्यु अभीर की बॉन्डिंग के बारे में बात कहने लग जाती है। आरोही, अभिनव और अक्षरा बात कर ही रहे होंगे कि अभीर के कमरे में आग लग जाती है और अक्षरा इस बात का जिम्मेदार अभिमन्यु को ठहराती है और गलती से अभीर को अभिमन्यु का बेटा कह देती है और अभीर को लेकर चली जाती है।

अभीर को लेकर अमेरिका जाएगी अक्षरा

अभिनव अक्षरा को समझाने की कोशिश करेगा कि अभिमन्यु की इसमें कोई गलती नहीं है। अभिनव अक्षरा को समझाएगा और उसे शांत रहने को कहेगा। अभिमन्यु दूसरी तरफ सारी मशीनों की तहकीकात करवाने की बात कहेगा और कहेगा कि जो भी इस आग का जिम्मेदार है वो उसे हॉस्पिटल से बाहर निकालेगा। अभिमन्यु जब अभीर से मिलने जा रहा होगा तो आरोही मना कर देगी और कहेगी अक्षरा फिर से उसे सुना देगी। आरोही कहेगी कि वो अभीर का इलाज कर देगी। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभीर को उसके इलाज के लिए अमेरिका ले जाने की बात कहेगी लेकिन अभिमन्यु उसे ले जाने से मना कर देगा लेकिन अक्षरा नहीं मानेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments