टीवी एक्ट्रेस और अभिनेत्री लीना आचार्य टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आपके आ जाने से’ तथा ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में दिखाई दे चुकी हैं। उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। लीना आचार्य का शनिवार के दिन देहांत हो गया। वह बीते डेढ़ वर्ष से किडनी की दिक्कत से जूझ रही थीं।
माँ ने दान की थी किडनी
उनकी मां ने कुछ समय पूर्व उन्हें किडनी दान की थी। किन्तु इसके बाद भी वह बच नहीं सकी। लीना दिल्ली के एक हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनके देहांत पर टेलीविज़न की कई बड़ी हस्तियों ने दुख जाहिर किया है।
वही लीना के देहांत की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। लीना के साथ कार्य कर चुके कलाकारों को अब भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है।