Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeसमाचारअतीक के हत्यारों का भी ना हो जाए एनकाउंटर, मुख्तार के...

अतीक के हत्यारों का भी ना हो जाए एनकाउंटर, मुख्तार के भाई ने दिया बड़ा बयान,पढ़े पूरी खबर

बीते दिन शनिवार को मेडिकल के ले जाते वक्त माफिया और सांसद रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया। इस मामले में अब बहुजन समाज पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है। अफजाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन्हे आड़े हाथ लिया है।

हत्यारों का न हो जाए एनकाउंटर

Mukhtar Ansari ke bhai ka bada bayan: अफजाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कल की घटना के बाद तंत्र पर लोगों विश्वास बना रहेगा ? आगे अफजाल ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे… तो यही सब होगा। कही ऐसा ना हो कि इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए, और सच आने से पहले, अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए।’

ठिकाना बना चुके थे कातिल

Mukhtar Ansari ke bhai ka bada bayan: मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा, ‘साजिश एक जगह पर नही हो रही है। जिनके हाथ खुले छोड़ दिए है वो करते है, जो उनके ऊपर बैठा है, वो उनको शाबाशी देता है।’

सांसद है अफजाल

Mukhtar Ansari ke bhai ka bada bayan: वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने 2019 का चुनाव सपा-बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर गाजीपुर से चुनाव लड़ा था और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को शिकस्त दी थी। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments