मच्छरों के कारण हुई स्किन से जुड़ी समस्या का इलाज करने के लिए कुछ घरेलू तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस लेख में जानें मच्छरों के कारण स्किन में हुई सूजन, लालिमा और खुजली आदि को दूर कैसे करें।
Mosquito bites from skin problems: गर्मियों के मौसम में गर्मी से ज्यादा डर मच्छरों से लगता है। इस बार दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में मच्छरों की तबाही अभी से पहले देखी जा रही है। अभी तक ठीक से बारिश का मौसम भी नहीं आया है और फिर भी मच्छरों का आतंक देखा जा रहा है। मच्छरों से डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों ता होती ही हैं, लेकिन साथ में स्किन से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। दिल्ली जैसी क्षेत्रों में जिन जगहों पर मच्छर ज्यादा हैं, वहां पर सुबह सोकर उठने वाले लोगों को स्किन पर दाने, खुजली और लालिमा की समस्या देखी जा रही है। बच्चों से लेकर बड़ों तक मच्छरों के काटने के बाद स्किन पर दाने होने लगते हैं। यदि आप भी मच्छरों के काटने के बाद होने वाले स्किन के दानों से परेशान हैं, तो हम आपको उनके कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने वाले हैं। ये उपाय मच्छरों के काटने से दाने होने से रोकेंगे और साथ ही इन तरीकों को अपनाने से मच्छरों से छुटकारा पाने में भी मदद मिलेगी। (Home remedies for mosquito bites)
1. तुलसी के पत्ते की पेस्ट (Basil leaves paste for skin)
स्किन के लिए तुलसी के पत्तों को काफी फायदेमंद माना जाता है। स्किन में एलर्जी से लेकर इन्फेक्शन कई समस्याओं को दूर करने के लिए भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि मच्छरों के काटने के कारण स्किन पर दाने होने लगे हैं, तो तुलसी के कुछ ताजे पत्तों को अच्छे से पीसकर अपनी स्किन के लगे दानों पर लगाएं। तुलसी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन में मौजूद जलन व लालिमा जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।
2. पेपरमिंट तेल और नारियल तेल (Peppermint oil and coconut oil for skin)
कुछ लोगों को स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है और कई बार जब मच्छर काटते हैं, तो उस जगह पर सूजन आ जाती है और तेजी खुजली होती है। बार-बार खुजली के कारण त्वचा की लालिमा भी बढ़ जाती है। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। पेपरमिंट ऑयल और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसका इस्तेमाल सूजन व लालिमा को दूर करने के लिए करें।
3. लहसुन की पेस्ट (Garlic paste for skin)
लहसुन सिर्फ आपके पेट के लिए नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना गया है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिसकी मदद से मच्छरों के कारण हुई त्वचा की सूजन को कम किया जा सकता है।
4. कैमोमाइल टी (Chamomile tea for skin)
स्किन पर खुजली, रैशेज और अन्य स्किन प्रॉब्लम दूर करने के लिए भी कैमोमाइल टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैमोमाइल टी बैग का इस्तेमाल करने के बाद उस बैग स्किन के उस हिस्से पर लगाएं, जहां मच्छर ने काटा हुआ है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की सूजन को दूर करने के साथ-साथ खुजली और जलन जैसी समस्या को कम करने में भी मदद मिलती है।