अक्सर प्यार में लोग अंधे हो जाते है। लव बर्ड्स प्यार के जोश और उत्साह के कारण बहुत सी ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनसे उनका रिश्ता टूट जाता हैं, क्योकि जब किसी को पहली बार प्यार होता हैं तो वह उस जोश में ज्यादा मनमानियां करने लग जाता हैं। जिससे कुछ दिनों बाद रिश्ते में मजा आना बंद हो जाता हैं। और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है।
प्यार के रिलेशन में न करें यह गलतियां:
प्यार में लोग उत्साह से भर जाते है और पुरे दिन भर ही चैटिंग पर लगे रहते है और अपना ध्यान और कामो को भूल जाते है। और कामों में दिल लगाएं। दिन में हजार कॉल न करे और सिर्फ 1 घंटे से ज्यादा देर बात न करे।
‘I love you’ या ‘Miss You Baby’ न बोले यह शब्द जरुरत पड़ने पर ही बोले वरना कुछ दिनों के बाद यह शब्द इरिटेट करने लगेगा।
आपकी लवर की नींद का ध्यान रखते हुए उसे सोने के लिए बोले। कभी भी अपनी गर्ल्फ्रेंड को ऊंची आवाज में न धमकाए।