Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeलाइफस्टाइलअगर आपका रिश्ता होने लगता हैं कमजोर तो ये होते हैं ब्रेकअप...

अगर आपका रिश्ता होने लगता हैं कमजोर तो ये होते हैं ब्रेकअप होने के लक्षण,

जब रिलेशनशिप की शुरुआत होती है तो कपल हर चीज को पॉजिटिव लेना पसंद करते है | अपने रिश्ते की शुरुआत में कोई ब्रेकअप जैसे शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करता है | लेकिन अक्सर कुछ रिश्ते ब्रेकअप की वजह से ही टूट जाते है | और जब ये रिश्ता टूटता है, तो इसके दर्द से उबरने में बड़ा वक़्त लग जाता है | बता दे कोई भी रिश्ता अचानक से खत्म नहीं होता है | इससे पहले कुछ लक्षण है, जो नजर आने लगते है आज हम उन्ही लक्षणों के बारे में बात करने जा रहे है |

प्राथमिकता कम होना

जब आपका पार्टनर अपने काम और अपने दोस्तों को आप से ज्यादा महत्व देने लगे, तो आपको समझने की जरूरत है की चीजे बदल रही है | एक बात हमेशा ध्यान में रखे कि यदि कोई आपसे प्यार करेगा तो वो आप उसकी लिस्ट में सबसे ऊपर रहेंगे | आप उसके लिए सबसे जरुरी होगी | लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो समझ ले उसकी जिंदगी में आपकी पहले जो जगह थी | वो अब नहीं रही |

मिलने के लिए समय ना होना

यदि आपका पार्टनर आपसे ना मिलने के बहाने बनाने लगा है | हर वक़्त काम या बिजी होने का बहाना बनाता है, तो आपको अब सम्भलने की जरूरत है | क्योंकि जो इंसान आपसे प्यार करने का दावा करता है और दूसरी और आपसे मिलने के लिए उसके पास समय ही नहीं है | तो ये साफ़ हो जाता है कि आपके रिश्ते में लगाव जैसा कुछ बचा ही नहीं है |

मैसेज के रिप्लाई का समय ना होना

अगर आपका पार्टनर आपके मैसेज का जवाब घंटो में दे रहा है | इतना ही नहीं कॉल पर भी बाते नहीं हो पा रही है | तो आपको समझने की जरूरत है कि कम्युनिकेशन रिश्ते की जान होते है | ऐसे में बात करने के लिए समय ना निकाल पाना और पार्टनर को इससे फर्क भी नहीं पड़ रहा है तो ये कम होते प्यार की निशानी है |

फ़ोन में लगे रहना

अगर आपका पार्टनर आपके साथ होने पर आपसे बात करने के बजाय अपने फ़ोन में ही लगा रहता है | तो ये एक शुभ संकेत नहीं है | क्योंकि कोई भी कपल प्यार में होने पर एक दूसरे से ज्यादा बात करने की कोशिश में रहते, वक़्त देते है | ना की अपने फ़ोन में ही लगे रहते है |

फिजिकल इंटिमेसी में कमी

अगर आपका पार्टनर आपके साथ फिज़िकल इंटिमेसी में एक्टिव नहीं है | इससे सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से मतलब नहीं है | इसका मतलब है की आपका पार्टनर गले लगना, कडलिंग, किसिंग सभी चीजों से दूर हो रहा है | अपने रिश्ते में वो पहले जितना एक्टिव नहीं है, जितना पहले था | तो साफ है, रिश्ते में दूरियां बढ़ रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments