स्टार प्लस का हिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब सारे टर्न और ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहे हैं। 14 साल से चल रहे इस सीरियल में अब प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
दोनों को अक्षरा और अभिमन्यु के किरदार में फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन कहानी में दोनों की लाइफ में काफी सारे हंगामा मचा हुआ है। आरोही और कायरव को पता चल गया है कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है। अब आरोही ने अक्षरा और अभिमन्यु को अलग करने के लिए अपनी चालबाजी शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है।
अभिनव को यूएस जाने की बात कहेगी आरोही
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि आरोही अभिनव से अस्पताल में कुछ बात करती है। लेकिन तब बताया नहीं जाता कि क्या बात हो रही है। वहीं, अपकमिंग एपिसोड में इसका खुलासा हो जाएगा। आरोही गोयनका हाउस में अबीर का इलाज करके निकलते वक्त अभिनव से फिर बात करेगी और उससे कहेगी कि मैंने आपको कहा था कि अबीर का इलाज यूएस में होना चाहिए। यह बेस्ट ऑपशन है। आपको और अक्षरा को वहां जाना चाहिए। यह बात अक्षरा सुन लेती है।
अभिमन्यु को पता चलेगी यह बात
सीरियल में आगे देखने आरोही अपनी बात बोल कर निकल जाती है। अभिनव इस बात पर ध्यान नहीं देता। लेकिन अक्षरा को यह बात बिल्कुल ठीक लगती है और वह अबीर को यूएस ले जाने का ठान लेती है। वह कायरव से भी इस पर चर्चा करती है और कायरव भी अपनी बहन का साथ देता है। इसके बाद अक्षरा बिरला अस्पताल से अबीर के सारे पैपर्स निकलवा लेगी, जिसके बाद अभिमन्यु को भी सब पता चल जाएगा और वह पहुंच जाएगा गोयनका हाउस। इस दौरान अक्षरा और अभि की काफी बहस होगी। वह बार-बार अक्षु से कहती है कि वह अबीर को नहीं ले सकती। हालांकि, वह किसी की नहीं सुनती।
अभिमन्यु और अबीर का इमोशनल सीन
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आखिर में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु गोयनका हाउस से निकलने के बाद अबीर के लिए तड़पता हुआ दिखाई देगा। वह बार-बार बोलेगा कि एक बार वह बस अबीर से मिल ले। अगर वो यूएस चला गया तो वह उससे मिल नहीं पाएगा। इस दौरान उसे अबीर घर के बाहर मिल जाता है और दोनों के बीच एक खूबसूरत सीन देखने के लिए मिलेगा।